Home Slider बीसीए की वैकेंसी महिला अभ्यर्थियों के लिए नहीं, एडवरटिजमेंट तो यही कहता है

बीसीए की वैकेंसी महिला अभ्यर्थियों के लिए नहीं, एडवरटिजमेंट तो यही कहता है

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार की विभिन्न टीमों के लिए वरिष्ठ चयनकर्ता, कनिष्ठ चयनकर्ता, टीम बिहार के लिए प्रधान कोच सह सलाहकार, कोच, सहायक कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर, वीडियो विश्लेषक और पुरुष के लिए मालिश करने वाले के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके लिए निकाले गए सबसे पहले एडवरटिजमेंट में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक गलती की जिसने संशोधित एडवरटिजमेंट में सुधार लिया। पहले एडवरटिजमेंट गलती यह थी कि मैटर में सत्र 2022-23 की जगह सत्र 2021-22 का जिक्र है। यह गलती कब सुधरी जब खेलढाबा ने अपनी खबर में इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया पर एक गलती रह ही गई।

गलती यह है कि वैकेंसी तो पुरुष समेत वीमेंस क्रिकेट टीम के लिए निकाली गई पर आवेदन सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों से मांगे गए हैं। विश्वास नहीं होता है तो देखें एडवरटिजमेंट का यह टेक्सट जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर अपलोड एडवरटिजमेंट में है-

Applications are invited from the eligible candidates for the post of Senior Selector, Junior Selector, Principal Coach cum Consultant for Team Bihar, Coach, Assistant Coach, Physiotherapist, Trainer, Video Analyst, and Masseur for Male for various teams of Bihar Cricket Association for the season 2022-23. The eligibility criteria for various posts are mentioned below:

इस गलती पर बीसीए वाले कहेंगे गलती से मिसटेक हो गई। मानवीय भूल है। सिलेक्टर का तीन-चार टीम निकल जाए वह मानवीय भूल। किसी प्लेयर का नाम छूट जाए वह मानवीय भूल। आखिरी कितनी मानवीय भूल भाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is Sushant-kumar.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpgThis image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpegThis image has an empty alt attribute; its file name is Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights