सासाराम। रोहतास जिला क्रिकेट संघ ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-25 मेंस टीम सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले प्लेयरों के लिस्ट को जारी कर दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि जिला अंडर 25 ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए संघ ने पहली लिस्ट जारी की थी उन्हीं खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी तथा तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाले ट्रायल में रोहतास जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
1 सुशांत दुबे
2 आदित्य कुमार
3 कुमार अविनाश
4 विशाल पाठक
5 विपुल राज
6 रुद्र राज
7 सुजीत राय
स्टेट प्लेयर
1प्रतीक कुमार
2राकिब अदनान
स्टैंड बाय
1 रितिक रंजन
2जॉनसन मेहंदी
3 मृत्युंजय यादव