मधुबनी। विभूति भास्कर (70 रन) के शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में मधुबनी ने दरभंगा को 53 रनों से पराजित किया।
मधुबनी के पंडौल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस मधुबनी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाये। शेखर ने 12, संजय यादव ने 32, कप्तान विभूति भास्कर ने 70,उत्कर्ष भास्कर ने 8, अंकित राजपूत ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने। दरभंगा की ओर से भारत कुमार ने 41 रन देकर 1, अभिषेक कुमार महतो ने 19 रन देकर 1,आदर्श चौधरी ने 33 रन देकर दो, मो राशिद खान ने 24 रन देकर 2, शिव प्रसुप कुमार ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में दरभंगा ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन बनाये। आलोक कुमार चौधरी ने 14,अभिषेक कुमार महतो ने 27, आयुष राज कोहली ने 20,भारत कुमार ने 24 रन बनाये। मधुबनी की ओर से विकास झा ने 24 रन देकर 2,गौतम कुमार सिंह ने 16 रन देकर 1, प्रेम प्रियांक ने 10 रन देकर 3,आदर्श सिंह ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये।