पूर्णिया। पूर्णिया के डीएसए मैदान पर बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सीमांचल जोन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में पूर्णिया ने कटिहार को 8 विकेट से पराजित किया।
कटिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बनाए। कटिहार की ओर से अंकित ने 32 गेंद में 2 छक्के एवं छह चौके की मदद से 47 रन एवं राकेश ठाकुर ने 18 गेंद में 2 छक्के एवं दो चौके की मदद से 24 रन बनाए। पूर्णिया की ओर शिशिर साकेत ने 3 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट, सकलेन मुश्ताक ने 3 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, सैफ खान ने 3 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट एवं अमित ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 11.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना कर मैच जीत लिया। पूर्णिया के अभिषेक (बाबू) ने 28 गेंद में 4 छक्के एवं एक चौके की मदद से नाबाद 44 रन, मोनू प्रसाद ने 14 गेंद में 3 छक्के एवं तीन चौके की मदद से 32 रन एवं आकिब रजा ने 16 गेंदों में दो चौके की मदद से नाबाद रहते हुए 13 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पूर्णिया के शिशिर साकेत बने। इस मैच के निर्णायक बीसीए पैनल एंपायर श्संजय मुरार, मनोज गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर विजय कुमार एवं मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश थे।







