खगड़िया। अर्णव (पांच विकेट) और निचले क्रम के बल्लेबाजों कुंदन कुमार, रश्मिकांत रंजन और आदित्य राज की शानदार बैटिंग की बदौलत नालंदा ने बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में बेगूसराय को 49 रन से हराया। बेगूसराय की ओर से विनीत ने भी पांच विकेट चटकाये पर वह बेकार चला गया।
इस मैच में नालंदा के कप्तान अर्णव किशोर से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राम विनीत शरण और रोहन कुमार सिंह ने नालंदा के आधी टीम को मात्र 17 रन पर पवेलियन भेज दिया। नालंदा के 7 विकेट मात्र 27 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद कुंदन कुमार, रश्मिकांत रंजन और आदित्य राज ने शानदार बैटिंग कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन पहुंचाया। कुंदन कुमार ने 32 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 45, रश्मिकांत रंजन ने 27 गेंदों में 3 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 39, आदित्य राज ने 26 गेंदों में 1 चौका व 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से राम विनीत शरण ने 11 रन देकर 5, रोहन कुमार सिंह ने 12 रन देकर दो, आदित्य सोनी ने 32 रन देकर 1, मो इम्तियाज आलम ने 24 रन देकर 1, अभिनव ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बेगूसराय की शुरुआत तो ठीक रही पर सलामी जोड़ी के आउट के बाद पूरी टीम धराशाई हो गई। बीच में आदित्य सोनी ने थोड़ा अच्छा खेला तो टीम का स्कोर 98 रन तक पहुंचा। बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 29, अमित कुमार ने 21 रन बनाये। आदित्य सोनी ने 20 गेंद में 26 रन बनाये। बेगूसराय के छह बल्लेबाजों अमित शर्मा, अमन बाला, रोहन कुमार सिंह,अभिनव, श्रवण अर्क, राम विनीत शरण और नीरज कुमार का खाता नहीं खुल पाया। नालंदा की ओर अर्णव ने 9 रन देकर 5, मनीष राज ने 27 रन देकर 1, कुंदन कुमार ने 21 रन देकर 1, आदित्य राज ने 3 रन देकर 1 विकेट चटकाये।