भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में मुंगेर ने लखीसराय को चार विकेट से पराजित किया।
शहर के सैंडिस कंपाउंड में खेले गए इस मैच में लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 120 रन बनाये। नीरज शर्मा 37 रन और अभिषेक शर्मा 19 रन की उपयोगी पारी खेली। मुंगेर के गेंदबाज राजीव रंजन 16 रन देकर दो विकेट और सैयद गुलरेज 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने विनीत के आकर्षक 59 रनों की अर्धशतकीय पारी और राजीव रंजन के नाबाद 18 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस विजयी लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया। लखीसराय की ओर से विप्रो दास ने 2 विकेट और सचिन, अनुकूल, अमन व गोविंद देव ने एक-एक विकेट चटकाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन बाले मुंगेर के खिलाड़ी विनीत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।