गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गया टीम से पार नहीं पाई पटना की टीम। मगध जोन के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में गया ने पटना को 40 रनों से पराजित किया।
गया के गया कॉलेज खेल परिसर मैदान पर खेले गए मैच में गया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 121 रन बनाये। शाहरुख जफर 18 रन, शोएब खान ने 19,राकेश तिवारी ने 13,गौतम कुमार ने नाबाद 31, निक्कू कुमार ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। पटना की ओर से अभिजीत साकेत ने 23 रन देकर 1, आकाश राज ने 30 रन देकर दो, अपूर्वा आनंद ने 20 रन देकर 1, समर कादरी ने 7 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रणजी प्लेयरों से सुसज्ज्जित पटना की टीम मोहित कुमार और गौरव कुमार की शानदार गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई और 17 ओवर में 81 रनों पर धराशाई हो गई। बाबुल कुमार ने 16, शशीम राठौर ने 6,कुमार मृदुल ने 9,हर्ष राज ने 26, आशुतोष ने 12,सूरज कश्यप ने 6, अभिजीत साकेत ने नाबाद 2 रन बनाये। निक्कू 12 रन देकर 1, गौरव कुमार ने 21 रन देकर 3, मोहित कुमार ने 25 रन देकर चार और राजू पांडेय ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।