पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सीमांचल जोन के चौथे दिन किशनगंज ने कटिहार को 5 विकेट से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार ने निर्धारित 15 ओवर ( मैदान में विजिबिलिटी कम होने के कारण) में 4 विकेट खोकर 122 रन बनाए। कटिहार के राकेश ठाकुर ने 25 गेंदों में 1 छक्के एवं तीन चौके की मदद से 29 रन, परवेज ने 15 गेंद में एक छक्के एवं पांच चौके की मदद से नाबाद 29 रन एवं दर्शन ने 9 गेंद में 1 छक्के एवं दो चौके की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। किशनगंज की ओर रतन, मेराज आलम, तबरेज आलम एवं साकिब कमर ने क्रमश: एक-एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने 14.3 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए। किशनगंज के बल्लेबाज तबरेज आलम ने 15 गेंद में 4 छक्के एवं एक चौके की मदद से 35 रन, ललित ने 29 गेंद में 2 छक्के एवं एक चौके की मदद से 28 रन, विकास ने 13 गेंद में 1 छक्के एवं दो चौके की मदद से 18 रन बनाए।
कटिहार के गेंदबाज दर्शन ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, रवि राज ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट एवं अमित कुमार ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशनगंज के बल्लेबाज तबरेज बने। इस मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर संजय मुरार ,मनोज गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर विजय कुमार एवं मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश थे।