20 C
Patna
Wednesday, December 4, 2024

बीसीए ने Bihar Women’s T20 Team के दो सदस्यों को किया दो साल के लिए निलंबित

पटना, 26 सितंबर। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ने बिहार वीमेंस अंडर-19 टी20 टीम के दो सदस्यों को जाली कागजात जमा करने के मामले में दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ये दो खिलाड़ी हैं सीवान की रानू पांडेय और वैशाली जिला की सुप्रिया रानी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार सुप्रिया रानी को वैशाली जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बीसीए के प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाली डाक्यूमेंट्स जमा करने के मामले में दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जाता है ।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डाक्यूमेंट्स के जाँच के क्रम में सुप्रिया रानी के द्वारा समर्पित डाक्यूमेंट्स जाली पाया गया। जिसके आलोक में उचित कार्यवाई करते हुए सुप्रिया रानी को दो वर्ष के लिए सभी बीसीए एवं बीसीसीआई के प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित करते हुए वैशाली जिला क्रिकेट संध से भी कारण-पृच्छा किया जा रहा है।

इस तरह रानू पांडेय को भी निलंबित किया गया है। सुश्री रानू पाण्डेय, (महिला खिलाड़ी) को सीवान जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बीसीए के प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाली डाक्यूमेंट्स जमा करने के मामले में दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जाता है । सीवान जिला क्रिकेट संध से भी कारण-पृच्छा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि ये दोनों प्लेयर 20 सदस्यीय बिहार वीमेंस टी20 टीम की सदस्य है। टीम की रवानगी भी जल्द है।

उल्लेखनीय है कि समय-समय पर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के आदेश से सभी जिला क्रिकेट संघों को, फर्जी खिलाड़ियों के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर बीसीए/बीसीसीआई के मैचों में भाग लेने की साजिश की आशंका से अवगत कराया गया था, तथा इस प्रकार के मामला पाये जाने पर, सम्बंधित खिलाड़ियों एवं जिला संघो पर कारवाई करने का बात बताई गयी थी। बीसीए ने एक बार फिर सभी जिला संघों को निर्देशित किया है कि खिलाड़ियों के कागजातों की एक बार पुनः सूक्ष्मता से जांच करें, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights