पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रेस्ट ऑफ मगध जोन के गेंदबाजों ने भागलपुर को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया और भागलपुर की पहली पारी में 41.1 ओवर में मात्र 154 रन पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 52 ओवरों में पांच विकेट पर 210 रन बना कर दूसरी पारी के आधार पर 453 रन की मजबूत बढ़त बना ली है। कुमार श्रेय 26 और हिमांशु 4 रन बना कर खेल रहे हैं।
खेल के दूसरे दिन भागलपुर ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की। केवल सूर्यवंश ने सूझबूझ भरी पारी खेली और उसी का परिणाम हुआ कि भागलपुर का स्कोर 154 रन तक पहुंचा।
भागलपुर की ओर से पहली पारी में सचिन ने 24, बासुकीनाथ ने 12, सूर्यवंश ने 44,मयंक ने 26, विकास ने 16 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से प्रमोद कुमार यादव ने 28 रन देकर 3, वीर प्रताप सिंह ने 13 रन देकर 2, कुमार श्रेय ने 44 रन देकर 2, शिव राज ने 30 रन देकर 2, रश्मिकांत ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी दूसरी पारी में नमन गौरव की 87 रन की पारी की बदौलत 52 ओवरों में पांच विकेट पर 210 रन बना लिये हैं। दिशांत मिश्रा ने 41, दीपक ने 33,जतिन ने 13, कुमार श्रेय ने नाबाद 26 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से अभिषेक ने 63 रन देकर 4 और गोविंदा ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये।