सुपौल। बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज रेस्ट ऑफ मगध जोन बनाम रेस्ट ऑफ मिथिला जोन के बीच तीन दिवसीय मैच के तीसरे और अंतिम दिन का खेल हुआ। जिसमे कल के स्कोर 130 रन से आगे खेलते हुए मिथिला जोन ने अपनी पारी 224 रन 7 विकेट के नुकसान पर घोषित किया। इस प्रकार मगध जोन को 440 रन का लक्ष्य मिला। मगध जोन अपनी दूसरी पारी 189 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार मिथिला जोन ने यह मैच 250 रन से जीत लिया। आज के मैच मे निर्णायक की भूमिका मे वेद प्रकाश और रवि नंदन और स्कोरर के रूप मे मुकेश कुमार और मैच के सीधा प्रसारण के रूप मे राम कुमार, मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मैन ऑफ द मैच मिथिला के उत्कर्ष को कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी ने प्रदान किया।
मौके पर बालकृष्ण, संजीत कुमार सिन्हा, गुलशन, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, प्रकाश पोद्दार आदि उपस्थित रहे।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट आफ मिथिला जोन-पहली पारी- 353 रन आल आउट
मगध जोन पहली पारी- 138 रन आल आउट
मिथिला जोन दूसरी पारी- 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन पारी घोषित
मगध जोन दूसरी पारी- 189/10, रेस्ट आफ मिथिला- उत्कर्ष 100 नाबाद, राजेश सिंह- 24 रन, मुकेश-23 रन, मगध बोलिंग 3 विकेट, रितिक 2 विकेट, कुमार 2 विकेट, मगध बेटिग- दिशात मिश्र 32 रन, नमन- 20 रन, दिपक- 41 रन, हिमाशु- 44 रन, मिथिला बोलिंग- सुधाशु 4 विकेट, कृष्ण 4 विकेट, अनिकेश और राजेश सिंह 1-1 विकेट।