पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेली जा रही बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन के खिलाफ कैमूर की पहली पारी 59.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई है। रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बना लिये हैं। रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन ने अपनी पहली पारी में 78.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाये हैं।
कैमूर ने अपनी पहली पारी में अली के 60 रनों की मदद से 59.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। कैमूर की ओर से अमृत ने 24, शिवांश ने 19,वसीम ने 22, शशांक ने 42, अली ने 60, विकास पटेल ने 11, आदित्य ने 10 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन की ओर से बादल कनौजिया ने 29 रन देकर 2, हिमांशु ने 46 रन देकर 6, जितेंद्र ने 8 रन देकर 1, शुभम कुमार ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन ने अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाये। प्रशांत ने 47,रवि कुमार शर्मा ने 11, आशुतोष ने नाबाद 58 और आदित्य ने नाबाद 22 रन बनाये।
कैमूर की ओर से गौरव ने 11 रन देकर दो, विकास पटेल ने 45 रन देकर 2 और धनेश ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।