सुपौल। बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज तीसरे मैच का तीसरा दिन की शुरुआत रेस्ट आफ सेन्ट्रल जोन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए मैच की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 402 रन बनाए। इस प्रकार मैच को ड्रा घोषित किया गया। इस प्रकार निर्णायक ने दरभंगा को 3 अंक और रेस्ट आफ सेन्ट्रल जोन को 1 अंक प्राप्त हुआ। मैच में निर्णायक के भूमिका में बीसीए पैनल के संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा वही डिजिटल स्कोरर बीसीए के रूप में मुकेश और प्रत्यक्ष प्रसारण के लिए राम कुमार तथा मैच संचालक के रूप में दिनेश कुमार सिंह पिच क्यूरेटर मंटू और राजीव नंदन सहित सुपौल डीसीए के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
मैन ऑफ द मैच दरभंगा के अल्तमस को बीरपुर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संजीत कुमार सिन्हा,मुकुल, संतोष चौधरी, बाली यादव, जयचंद, बीरबल, जगन्नाथ, प्रकाश पोद्दार, फूलो देव, रूपक, राजेश दास मौजूद थे।