पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के प्रवक्ता, अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार तथा ‘श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार’ कार्यक्रम के संस्थापक व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने आज बिहार रणजी ट्रॉफी के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज श्री सुनील कुमार के राजेंद्रनगर स्थित आवास पर पहुंच कर आत्मीय संवाद किया तथा विश्व के पवित्रतम ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मुलाकात के दौरान पूर्व कप्तान सुनील कुमार ने बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र के श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार कार्यक्रम की ह्रदय से सराहना करते हुए मंगलकामनाएं दी।


सुनील कुमार ने कहा कि श्री मिश्र आप देश के पहले व्यक्ति हैं जो घर-घर श्रीमद्भगवद्गीता नि:शुल्क भेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर आपने मुझे भाव-भिवोर कर दिया। श्री कुमार ने तुरंत श्रीमद्भगवद्गीता को घर के पूजा स्थल पर रखवाया।
इसके बाद बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र तथा पूर्व कप्तान भी सुनील कुमार के बीच क्रिकेट पर करीब एक घंटे की चर्चा हुई। इस दौरान बीसीए के वर्तमान कार्यकलाप के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन में बिहार क्रिकेट के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले लोगों को आयोजन में आमंत्रित नहीं करने पर दु:ख व्यक्त किया गया। सुनील कुमार ने कहा कि जो भी मुझे प्राप्त है वह क्रिकेट की बदौलत ही है और हम जैसे हजारों लोग बीसीए को आगे ले जाना चाहते हैं लेकिन लगता है वर्तमान हालत में यह संभव नहीं है। इसके लिए उन्होंने कई सुझाव प्रेषित किये।
इस पर बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि आपसे जैसे राज्य के धरोहर लोगों को कोई भूल नहीं सकता। इसके लिए वे सीधे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी एवं संबंधित को पत्र के माध्यम से वर्तमान परिस्थिति की जानकारी देते हुए कार्रवाई का आग्रह करेंगे।