पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएश के प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर धार्मिक रूप से दी बधाई। संजीव कुमार मिश्र ने चित्रकूट के भगवान कामतानाथ जी का प्रसाद, गोरखपुर का गीता- दैनिन्दनी और शान्तिकुंज, हरिद्वार के उप वस्त्र से स्वागत-अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री मिश्र ने ईश्वर से श्री मोदी जी के बेहतर स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की।


