जमुई, 22 जून। टीम ए बीसीए सीनियर & अंडर-23 वीमेंस वनडे ट्रॉफी के फाइनल के अपनी जगह पक्की कर ली है।
टीम ए, टीम बी और टीम सी 6-6 अंक हासिल किये पर बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टीम ए को फाइनल का टिकट मिला। टीम ए का नेट रन रेट +1.163 है जबकि टीम बी का +1.127 और टीम सी का -1.247 है।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम बी ए ने टीम ए को 58 रन जबकि टीम सी टीम सी ने टीम डी को 2 विकेट से हराया।
टीम ए बनाम टीम बी
श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में खेले गए इस मुकाबले में बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में सभी विकेट खो कर 150 रन बनाये। प्रीति ने 48, निचिकिता ने 32 और कुमारी निष्ठा ने 18 रनों का योगदान दिया। टीम ए की निक्की ने 3, अर्चना ने 2 और प्रिया, शोभना ने 1-1 विकेट चटकाये।
151 रनों की पीछा करने उतरी टीम ए ने 30.2 ओवरों में मात्र 92 रन पर ही ऑल आउट हो गईं। आर्या सेठ ने 25 और निक्की 19 रनों का योगदान दिया। टीम B की ओर से आंचल ने 3, पायल, दिव्या ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार टीम बी ने मैच 58 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम टीम की प्रीति को गुड्डू भारती के द्वारा दिया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और ताहीद हुसैन (मोतिहारी) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे। मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश केशरी, श्रीकांत केशरी,सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 36.2 ओवर में 150 रन, निचिकेता 32,कुमारी निष्ठा 18, प्रीति कुमारी नाबाद 48,श्रुति गुप्ता 13, अंशु अपूर्वा 16, प्रिया कुमारी सिंह 1/45, अर्चना कुमारी 2/21, निक्की कुमारी 3/16, शोभना साकेत 1/13
टीम ए : 30.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट संध्या यादव 12,शोभना साकेत 11,आर्या सेठन 25,निक्की कुमारी 19, अतिरिक्त 16,अंशु अपूर्वा 1/12, दिव्या भारती 2/15, पायल 2/18, आंचल कुमारी 1/10, आंचल 3/3
टीम सी बनाम टीम डी
झाझा के रेलवे मैदान में खेले गए मैच में वीमेंस डी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 8 विकेट खो कर 203 रन बनाये। साना अली ने 55, विशालाक्षी ने 47 रनों का योगदान दिया। टीम की की सिमरन ने 4 , प्रगति ने 3 विकेट लिया।
204 रनों के पीछा करने उतरी टीम सी ने 39.5 ओवरों में 8 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। निशा ने 38, अमीषा ने 37 और प्रगति ने 24 रनों की योगदान दिया। टीम डी की राजलक्ष्मी ने 3 ,मीरा और प्रीति ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार टीम C ने मैच 2 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम सी की प्रगति को बिहार महिला क्रिकेट टीम की चयनकर्ता प्रिया किशोरी के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अविनाश शुक्ला जबकि स्कोरर शिवम झा थे। मैच के दौरान BCL चेयरमैन संजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, सौरभ गोयल, सत्यम सिंह, अमित पासवान ,ज्ञान सिंह, रविकिशन, फैजान,विराट आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम डी : 45 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन, सना अली 55,ममता कुमारी 21, विशालाक्षी 47,शिखा सिंह 19,प्रीति कुमारी 10, अतिरिक्त 34,प्रगति सिंह 3/27,सिमरन कुमारी 4/30
टीम सी : 39.5 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन, शिखा भारती 17, प्रगति सिंह 24, रचना कुमारी 21,ज्योति कुमारी 10, अमीषा कुमारी अंशु नाबाद 37, निशा भारती 38,राज लक्ष्मी नाबाद 11, अतिरिक्त 36,सरिता कुमारी 1/22, प्रीति कुमारी 2/40, राज लक्ष्मी 3/62, मीरा कुमारी 2/40