बेगूसराय, 21 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप जी के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में मुंगेर ने जमुई को 2 विकेट से हराया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर खेले गए मुकाबले में जमुई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए। जमुई की ओर से तौफिक ने 132 रन की शतकीय पारी खेली और विशाल ने 55 रन बनाये।
मुंगेर की ओर से गोविन्द देव चौधरी ने 2, अमित ने 2 और प्रशांत ने 2 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंगेर की टीम 49.5 ओवर में 8 विकेट खो कर 311 रन बना कर इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया। मुंगेर की ओर से सैयद गुलरेज़ ने 122 रन की शतकीय पारी खेली और अमित कुमार ने 51 रन की पारी खेली।
जमुई की ओर से कमलेश ने 2, गुलाम रब्बानी ने 2 विकेट और कुमार बादल ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से मुंगेर ने जमुई को 2 विकेट से पराजित किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुंगेर के गुलरेज़ को शंकर देव चौधरी और निर्णायक ने प्रदान किया। अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानु , निराला कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि कल का मुकाबला और बेगूसराय और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 50 ओवर में नौ विकेट पर 310 रन, विशाल कुमार 55, तौफिक 132, कनिष्क कौस्तुभ 27,आसिफ इकबाल 13, राज वर्मा 15, कुमार राहुल नाबाद 23, अतिरिक्त 22,अमित 2/59, प्रशांत कुमार 2/44, गोविंद देव चौधरी 2/55, सैयद गुलरेज 1/57, दिव्यांशु आनंद 1/28
मुंगेर : 49.5 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन, आर्यन आर्या 12, सैयद गुलरेज 122, पवन गुप्ता 10, आर्यन कुमार 23,अमित कुमार 51, प्रशांत कुमार 16,गोविंद देव चौधरी 11,दिव्यांशु आनंद नाबाद 16, शुभम कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 22, कमलेश कुमार सिनह 2/48, गुलाम रब्बानी 2/57, मयंक मेहता 1/67, बादुल कुमार 2/50, शिव सिन्हा 1/47