बेगूसराय, 27 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में 27 अप्रैल यानी शनिवार को खेले गए मैच में बेगूसराय ने लखीसराय को 73 रन से पराजित किया। बेगूसराय के आदित्य सोनी ने 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर 7 विकेट खोकर 368 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से आदित्य सोनी ने शानदार 105 रन की पारी खेली। पृथ्वी राज ने 74 रन और गुलशन ने 72 रन की पारी खेली।
लखीसराय की ओर से प्रणय प्रसाद ने 2 विकेट और रवि बिनोद ने 1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 295 रन ही बना सकी और इस तरह से बेगूसराय ने इस मैच को 73 रनों से जीत लिया लखीसराय की ओर से बाबुल आर्या ने नाबाद 115 रन की पारी खेली और अनुराग ने 50 रन की पारी खेली।
बेगूसराय की ओर से कृष्णा ने 2 विकेट और विशाल ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बेगूसराय ने ये मैच 73 रनों से जीता।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के आदित्य सोनी को आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार, बेगूसराय के वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे।
इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानू बेगूसराय टीम के कोच दिलजीत कुमार, निराला कुमार, शोबित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल का मुकाबला जमुई और भागलपुर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में सात विकेट पर 368 रन, मुरारी कुमार 39, पृथ्वी राज 74, आदित्य सोनी 105,अतुल प्रकाश 34, गुलशन कुमार 72, अतिरिक्त 22, अभिषेक 1/44, गौरव कुमार 1/42, प्रणय प्रसाद 2/77, रंजन कुमार मांझी 1/34, रवि विनोद सिंह 1/57
लखीसराय : 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन, रवि राज कुमार 30, रवि विनोद सिंह 21, अनुराग कुमार 50,रंजन कुमार मांझी 20, बाबुल आर्या नाबाद 115, मंजीत कुमार 15, अंकित नाबाद 15, अतिरिक्त 24, शांतनु 1/31, किशन कुमार 2/47, विशाल कुमार मालाकार 2/34, अतुल प्रकाश 1/25, विक्रम 1/25