पटना, 21 अप्रैल। अपने गेंदबाजों के दम पर जहानाबाद ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवान को 8 विकेट से हरा जीत की हैट्रिक लगाई।
सीवान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये। जवाब में जहानाबाद ने 16.3 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पूल ए के इस मुकाबले में टॉस सीवान ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। वैशाली के खिलाफ शानदार नाबाद 174 की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज पवन कुमार राय समेत सीवान टीम पूरा टॉप बैटिंग क्रम फेल रहा। पवन कुमार राय मात्र 2, सलामी बल्लेबाज सोनू कुमार गुप्ता भी 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद के तीन बैटर अबुल फराह, इमरान नजरी और तारिकु जमील को जहानाबाद के गेंदबाजों ने खाता नहीं खोलने दिया। 8 रन पर सीवान के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद नवनीत कुमार सिंह, फहीम अनवर हैदर अली और शब्बीर खान ने थोड़ा धैर्य रख कर खेला और किसी तरह सीवान का स्कोर 87 रन तक पहुंच पाया। सीवान की पूरी टीम 27.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। नवनीत कुमार सिंह ने 13, फहीम अनवर ने 10, हैदर अली ने नाबाद 24 और शब्बीर खान ने 22 रन बनाये। अतिरिक्त से 10 रन बने।
जहानाबाद की ओर से शशि शेखर, आदित्य प्रकाश, सूरज राठौर और गौतम भागवत ने दो-दो विकेट चटकाये। राजू यादव को 1 विकेट मिला। 1 प्लेयर रन आउट हुआ।
जवाब में जहानाबाद ने 16.3 ओवर में दो विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। संतोष कुमार ने 15, दिशांत मिश्रा ने 5, रिषभ रंजन ने नाबाद 41 और त्रिनव कुमार ने नाबाद 22 रन बनाये।
सीवान की ओर से शब्बीर खान और तारिकु जमील ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीवान : 27.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट नवनीत कुमार सिंह 13, फहीम अनवर 10, हैदर अली नाबाद 24, शब्बीर खान 22, अतिरिक्त 10, शशि शेखर 2/11, आदित्य प्रकाश 2/9, सूरज राठौर 2/26, गौतम भागवत 2/10, राजू यादव 1/25
जहानाबाद : 16.3 ओवर में दो विकेट पर 90 रन, संतोष कुमार 15, रिषभ रंजन नाबाद 41, त्रिनव कुमार नाबाद 22, शब्बीर खान 1/32, तारिकु जमील 1/21