पटना, 30 अप्रैल। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन ए के अंतिम लीग मुकाबले में जहानाबाद ने सारण को 13 रन से पराजित किया। इस पूल में पटना की टीम टॉप पर रही जबकि जहानाबाद की टीम दूसरे नंबर पर। गोपालगंज तीसरे, सीवान चौथे, वैशाली पांचवें नंबर। सारण की टीम का पांच मैचों में कोई जीत हासिल नहीं हो पाई और वह शून्य अंक के सबसे अंतिम पायदान यानी छठे नंबर पर रही।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जहानाबाद ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाये। कृष साहनी ने 35, विनीत रावत ने 47, जतिन कुमार यादव ने 54 रन बनाये।
सारण की ओर से प्रशांत सिंह ने 5 और प्रिंस ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में सारण की टीम वीर अभिमन्यु (67 रन) और प्रशांत सिंह (44 रन) की अच्छी बैटिंग के बाद भी 42.2 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट हो गई। जहानबाद की ओर से सूरज राठौर ने 23 रन देकर 4 और गौतम भागवत ने 2 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 37.5 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट संतोष कुमार 14,कृष साहनी 35, विनीत रावत 47, ईशांत रंजन 27,जितिन कुमार यादव 54, अतिरिक्त 15, चंदन कुमार 1/36, प्रशांत सिंह 5/18, प्रिंस 2/48
सारण : 42.2 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट हिमांशु शर्मा 24, प्रशांत कुमार सिंह 37, वीर अभिमन्यु 67, प्रशांत सिंह 44,अतिरिक्त 12, आदित्य प्रकश 1/52, सूरज राठौर 4/23, गौतम भागवत 2/20, चित्रांश 1/42