मुजफ्फरपुर्, 21 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 218 रनों के विशाल अंतर से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय एन आई सी ए (कपरपुरा) के खेल मैदान में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 303 रन बनाये। अंकित कुमार सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। वही चिरंजीवी ने 67 एवं अतुल प्रियंकर ने 27 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में वेस्ट चंपारण की तरफ से चंद्रकांत ने दो, हिमांशु ने दो, जितेंद्र ने दो, लोकेश ने एक एवं ओम कुमार ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी वेस्ट चंपारण की पूरी टीम 21 ओवर 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्ट चंपारण की तरफ से आयुष ने 15, आदित्य ने 18 रनों और जितेंद्र ने 21 रन बनाए।
गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर के तरफ से देवाशीष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं नमन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा मोहित ने दो एवं विशाल ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के अंकित कुमार सिंह को उनके शानदार शतक 118 रन के लिए दिया गया। इसके पहले समाज सेवी एवं मारुति सुजुकी के एम डी संजीव कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के इस मौके पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष निशांत नीरज, सचिव संजय कुमार वर्मा, कोषाअध्यक्ष नीरज कुमार,संयुक्त सचिव अभय शाही,पूर्व सचिव रवि शंकर शर्मा, उदय शंकर शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार,मुकेश कुमार सिंह ,जयंत दे अभिजीत तिवारी,सामंत कुमार,जय प्रकाश,रतनदीप आदि मौजूद थे।