पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के निर्वाचित सचिव अमित कुमार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से मुंबई में मुलाकात की और बिहार क्रिकेट में चल रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। अमित कुमार ने बुके देकर जय शाह का स्वागत अभिनंदन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार जय शाह ने अमित कुमार को उनका दिलाने का आश्वासन दिया है।
बीसीए सचिव अमित कुमार ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजन बिन्नी समेत बीसीसीआई के तमाम पदाधिकारियों व अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात को रखा। मिल रही जानकारी के अनुसार अमित कुमार को जयशाह ने कहा कि आप बीसीसीआई के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन अभय कुरुविला से मुलाकात कर लीजिए।
खबर है कि लौटते वक्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पक्ष व विपक्ष के लोग एक ही फ्लाइट से सफर कर रहे थे। इस फ्लाइट में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, बीसीए जीएम एडमिन नीरज सिंह, बीसीए सचिव अमित कुमार, बीसीए के लॉजिस्टिक मैनेजर डीवी पटवर्धन थे। पक्ष में कौन है और विपक्ष में कौन है इसकी परिभाषा खेलढाबा नहीं बयान कर सकता है।
अमित कुमार ने न केवल बीसीसीआई के पदाधिकारियों व अधिकारियों बल्कि इस बैठक में हिस्सा लेने वाले लगभग 8 राज्यों के पदाधिकारियों (सचिवों या अध्यक्षों) से भेंट की और बिहार के हालात के बारे में उन्हें बताया। सबों से अच्छी भेंट वार्ता हुई। संपर्क नंबरों का आदान प्रदान भी हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार को पता चला था कि मुंबई में सचिवों की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में हिस्सा लेने के इरादे से अमित कुमार मुंबई पहुंचे थे पर दरअसल में वहां बैठक विश्व कप वनडे क्रिकेट की मेजबानी करने वाले राज्यों के सचिवों की बैठक थी। इसी बैठक के दौरान अमित कुमार ने अपनी बात रखी जहां उन्हें हक दिलाने का आश्वासन बीसीसीआई की ओर से दिया गया। यों कहें गलती से ही सही बीसीए सचिव ने सही काम कर दिया।