पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल के तीसरे फेज की प्रक्रिया के लिए शार्टलिस्टेड प्लेयरों का लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी कर दिया गया। कुल 62 प्लेयरों का लिस्ट जारी किया गया है। इन खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कल यानी 29 सितंबर से पटना के अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी में शुरू होगा। खिलाड़ियों को दस बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।
सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-
कुमार श्रेय -जहानाबाद
आदित्य राज-नालंदा
आयुष आनंद-मधुबनी
अनिमेष कुमार-पटना
बादल कनौजिया-पूर्वी चंपारण
अमित सत्यम-समस्तीपुर
यशस्वी शुक्ला-पटना
अनिकेत कुमार-बेगूसराय
प्रशांत कुमार-गोपालगंज
मो कैफ-मुजफ्फरपुर
अनूप कुमार-सारण
शिवम कुमार-वैशाली
शांतनु चंद्रा-पटना
रत्नेश कुमार-वैशाली
आयुष आनंद-बेगूसराय
श्रीनिवास-रोहतास
हर्षित-खगड़िया
शुभल यादव-गया
सुमन कुमार-समस्तीपुर
अरमान आलम-शिवहर
दिलीप कुमार-गोपालगंज
मो इशान-सुपौल
बासुदेव प्रसाद सिंह-मुजफ्फरपुर
ओम जी राज-सारण
अखंड प्रताप सिंह-शेखपुरा
रोहित कुमार गुप्ता-बक्सर
आर्यन राज-गया
जिराल पटेल-नालंदा
राम सुरेश सुरी-समस्तीपुर
कुमार शुभम-जहानाबाद
अभिषेक कुमार-कटिहार
अभिषेक आनंद-वैशाली
अमजद अली-गोपालगंज
प्रियम चौबे-कैमूर
आशुतोष कुमार यादव-बक्सर
हर्षित सिंह-सारण
मनीष कुमार-दरभंगा
अभिराज दत्त-बेगूसराय
शुभम दूबे-पटना
पवन कुमार राय-सीवान
आदित्य शिवम-पटना
विश्वजीत शुक्ला-पश्चिमी चंपारण
आदित्य अनिल राज-मधुबनी
विशाल-मुजफ्फरपुर
रितिक राज शेखर-सीवान
रिषभ भारद्वाज-पटना
नंदन शर्मा-सारण
प्रतीक वत्स-खगड़िया
अमृतांशु राज-पटना
सिद्धांत उपाध्याय-सारण
विश्वजीत कुमार-सारण
मुकेश कुमार-सीतामढ़ी
आकाश वर्मा-पटना
देवांश राज-नालंदा
सागर कुमार-सहरसा
एस रहमान-शिवहर
एल सत्यम-जमुई
आदित्य राज-गोपालगंज
पुष्कर झा-सहरसा
कर्तव्य गुप्ता-मधेपुरा
आदित्य राज-अररिया
बृज चौधरी-दरभंगा
खबर अपडेट हो रही है