पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हो रही बिहार क्रिकेट लीग की सारी तैयारियां पूरी हो गई है। शुक्रवार को पूरी तैयारियों का जायजा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत तमाम पदाधिकारियों ने लिया। इस दौरान बीसीए के चेयरमैन संजीव रतन सिंह उर्फ सोना सिंह, संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय सिंह, बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र मौजूद थे।
बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह आयोजन बिहार में क्रिकेट के विकास में नई गति देगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यहां के क्रिकेटरों को बेहतर प्लेटफॉर्म देना है जिसमें संघ अबतक पूरी सफल रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आयेंगी। उन्होंने बिहार क्रिकेट के शुभचिंतकों से अपील की है कि आप सकारात्मक सोच के साथ हमें सहयोग करें और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें।

बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह और संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि पटना शहर पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा स्टेडियम में कल से खिलाड़ी नई ऊर्जा के चौके-छक्के लगायेंगे और यह आयोजन बिहार के क्रिकेट जगत को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
इन दोनों ने बताया कि बीसीसीआई के मानक के अनुसार खिलाड़ियों के लिए डक आउट, बीसीए के पदाधिकारियों समेत जिला के पदाधिकारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। फ्रेंचाइजी टीमों के ऑनर के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।

बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह के निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बीसीए के सीईओ मनीष राज, जीएम नीरज राठौर, सुबीर चंद्र मिश्रा, धर्मवीर पटवर्धन पूरी तन्मयता के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। एलीट Sports के निशांत दयाल के नेतृत्व में जो टीम काम कर रही है उसकी मेहनत को भी नहीं भूलाया जा सकता है।

बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12.30 बजे बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के अवसर पर भारत के क्रिकेट लीजेंड कपिल देव की गरिमामयी उपस्थित होगी।
