मुजफ्फरपुर। हम बातों पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं। हमें इससे कोई मतलब नहीं है कि कौन क्या बोल रहा है और क्या कर रहा है। हमें जो दायित्व बिहार क्रिकेट जगत ने सौंपा है उसका पूरा हम निर्वहन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। ये बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कही।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी शहर के एलएस कॉलेज मैदान पर चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (तिरहुत जोन) के अंतर्गत चल रहे मैचों का निरीक्षण व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे थे।
इस मौके पर बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) के चेयरमैन संजीव रंजन सिंह उर्फ सोना सिंह, संयोजक ओपी तिवारी, बीसीए के जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) नीरज राठौर, बीसीए फाइनेंसस कमेटी के चेयरमैन रवि किरण समेत मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे।
श्री राकेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ी राजनीति में ना पड़े वो सिर्फ खेल पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कोई विवाद नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किस गुट को मानती है यह सब कोई जानता है। उन्होंने कहा कि यह खेल का मैदान है पर किसी भी तरह की राजनीति की बात नहीं करूंगा।
बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि जिला संघों का सारा विवाद खत्म है। जिस जिला यूनिट ने वर्ष 2019 में हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लिया वह हमारे जिला यूनिट है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण मैचों सहित अन्य गतिविधियों में समस्याएं आई हैं जो धीरे-धीरे दूर हो रही है।
उन्होंने कहा कि बीसीए के तत्वावधान में बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो रहा है। सभी क्रिकेटर पूरे तन-मन से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्लेयर को कभी भी कोई समस्या हो तो हमें बताएं हम उसे दूर करेंगे।







