Highlights
पूर्व रणजी खिलाड़ियों व sporting Staff की बैठक में हुआ फैसला
एकेडमी खोलने का हुआ निर्णय
बीसीए ने खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व प्रदर्शन से जुड़े Portal का किया शुभारंभ
पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पूर्व रणजी खिलाड़ियों, बीसीए के चयनकर्ता, कोच, फिजियो, ट्रेनर एवं बिहार टीम के विभिन्न आयु वर्गों के टीम मैनेजरों की बैठक आज पटना के होटल रिपब्लिक में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता के साथ उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार की प्रतिभा गॉव-गॉव में छिपी हुई है और सभी को मिलकर इसको निखारने की आवश्यकता है। इस काम में बीसीए से जुड़े पूर्व रणजी खिलाड़ियों के अलावे संघ के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक स्तर के सपोटिंग स्टाफ को आगे आकर कार्य करना होगा तभी हम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बैठक में आए कई सुझाव के बाद क्रिकेट के चहुॅमुखी विकास हेतु वर्ष 2025 तक के लिए कई दिशा निर्देश के साथ रोड मैप जारी किया। श्री तिवारी ने कहा कि बीसीए द्वारा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बीसीसीआई से तय मानक के अनुरूप शीघ्र ही क्रिकेट एकेडेमी की स्थापना की जाएगी।

बैठक में उपस्थित बीसीए के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अर्रंवद ने प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ कहा कि बिहार के क्रिकेट के विकास के लिए आज की यह बैठक भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र 2020-21 में बिहार टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया गया है जिस पर संघ द्वारा लगातार काम जारी है। श्री अरविन्द ने कहा कि बीसीए द्वारा समय समय पर इस तरह की तकनीकी बैठकें होती रहेंगी और कार्य में लगे सभी स्तर से लोगों से उनका फिटबैक लेकर गतिविधियों को और मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।
बैठक में मौजूद बीसीए के उपाध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी दिलीप सिंह ने कहा कि संघ खिलाड़ियों को सभी स्तर की सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्व है। इस पर एसोसियेशन के स्तर से सभी आवश्यक कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ईमानदार प्रयास करके बिहार क्रिकेट को नई उॅचाइयों पर पहुॅचाया जा सकता है। इसके लिए सबको आगे आकर पहल करने की आवश्यकता है।

बैठक में बीसीए के जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि संघ के सभी मान्यता प्राप्त 38 जिलों पर पूर्णरूपेण फोकश करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रतिभा सम्पन्न व उदयमान क्रिकेटर हैं उनकी योग्यता को करीब से देख कर निखारने की आवश्यकता है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविन्द तथा जिला संघों के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार द्वारा आज संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन व प्रदर्शन से जुड़े पोटल का शुभारंभ किया गया।
बैठक का विषय प्रवेश बीसीए के सीईओ सुधीर कुमार झा ने कराया तथा सम्पूर्ण बैठक का संचालन बीसीए के पदाधिकारी सुबीर चन्द्र मिश्रा ने किया।




इससे पूर्व आज बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर संघ से जुड़े पदाधिकारियों व सपोटिंग स्टाफ ने केक काटकर बधाईयॉ दी।
बैठक में मुख्य रूप से आमंत्रित पूर्व रणजी खिलाडी तथा बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, देवकी नंदन दास, सुनील सिंह, सुनील कुमार, तारिकुर रहमान, सूरज नारायण लाल, शिखा सोनिया, चयनकर्ता मनीष ओझा फिजियोथेरोपिस्ट डा0 कुमार अभिषेक, डा0 हेमनेन्दु, रोबिन कुमार सिंह, ट्रेनर गोपाल कुमार, प्रियंका कुमारी, कोच अली राशिदद सहित सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में ओम प्रकाश तिवारी, प्रो0 नीरज राठौड़, अरवल जिला के सचिव धर्मवीर पटवद्र्घन, बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र, मीडिया कमिटी के संयोजक श्री कृष्ण पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे।