पूर्णिया, 26 मार्च। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में पूर्णिया ने किशनगंज को 5 विकेट से पराजित किया।
स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करते हुए किशनगंज में 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाया। प्रशांत कुमार यादव ने 72 गेंद में 10 चौका और पांच छक्का लगाकर 100 रन बनाया। शौर्य कुमार ने 58 गेंद में 4 चौका की मदद से 26 रन बनाए तथा आबिद अख्तर ने 63 गेंद में पांच चौका की मदद से 29 रन बनाया।
पूर्णिया की ओर से अब्दुल कैफ ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट तथा रितेश कुमार और सत्यम सिंह तथा सरमन गरोद्य ने 1-1 विकेट चटकाए एवं युवराज और अवनीश कुमार को दो विकेट मिला।
पूर्णिया ने 40 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान सरमन निगरोध ने 112 गेंद में 12 चौका व एक छक्का लगाकर 94 रन बनाए तथा सक्षम सिंह ने 62 गेंद में 8 चौका व दो छक्का लगाकर 69 रन बनाया एवं हेमंत कुमार ने 54 गेंद में दो चौका लगाकर 23 रन बनाया।
किशनगंज की ओर से मोनू गोयला ने 10 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट तथा प्रशांत कुमार यादव ने एक विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन, सूर्यम राज 13,शौर्य कुमार 26, प्रशांत कुमार यादव 100, आबिद अख्तर नाबाद 29,अतिरिक्त 32,रितेश कुमार 1/34,अब्दुल कैफ 3/36,सत्यम कुमार 1/38, सरमन निगरोध 1/25,युवराज कुमार 2/43
पूर्णिया : 40 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन, हेमंत कुमार 23,सरमन निगरोध 94,सक्षम सिंह 69,अतिरिक्त 29, मोनू गोला 3/53,प्रशांत कुमार यादव 1/28