बेगूसराय, 27 मार्च। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के अंतिम मुकाबले में बेगूसराय ने खगड़िया को 172 रनों से पराजित किया। इस जीत के साथ बेगूसराय की टीम सेंट्रल जोन में चैंपियन बनी।
बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से गुलशन ने 111 रन, पृथ्वी ने 50 रन, पल्लव ने 48 और युवराज ने 30 रन बनाए। खगड़िया की ओर से अमन ने 3 विकेट, मो हसनैन और सूरज ने 2 -2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में खगड़िया की टीम 38 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। बेगूसराय की ओर से सुधांशु ने 4, पल्लव ने 3 तथा सोनू ने 2 विकेट प्राप्त किया। खगड़िया की ओर से हर्षित आनंद ने 23, कुणाल कुमार ने 30, आदित्य खुशी ने 36,रंजन कुमार ने 19 और सूरज कुमार ने 24 रन बनाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधांशु को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, ललन कुमार, नवीन कुमार, बीसीए पैनल के अंपायर शाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर के रूप में तैयब हुसैन और अमित रंजन थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में विश्वजीत थे। बेगूसराय का अगला मुकाबला 31 मार्च को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में 345 रन, पृथ्वी राज 50,पल्लव कुमार 48, गुलशन कुमार 111,जयंत गौतम 66, युवराज यादव 30,सुधांशु 13, अतिरिक्त 25, हसनैन आनंद 2/61, अमन कुमार 3/67, कुणाल कुमार 1/61, सूरज कुमार 2/54.
खगड़िया : 37.3 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट हर्षित आनंद 23,कुणाल 30, आदित्य खुशी 36, रंजन कुमार 19, सूरज कुमार 24, अतिरिक्त 19, अनिकेत झा 1/51, सुधांशु कुमार 4/39, सोनू कुमार 2/15, पल्लव कुमार 3/24