आरा, 7 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार कैमूर पर रोहतास ने ब्रेक लगा दिया। लगातार तीन मैच जीत चुकी कैमूर टीम को अपने चौथे मैच में रोहतास से हार का सामना करना पड़ा।
आरा के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे शाहाबाद जोन के अंतर्गत शुक्रवार यानी 7 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में रोहतास से कैमूर को 59 रन से हरा कर अपना विजय अभियान शुरू किया। रोहतास के तरुण कुमार सिंह 3 रन से शतक बनाने से चूके गए। धनेश चौहान (4 विकेट) और विकास पटेल (3 विकेट) की मेहनत बेकार चली गई।
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान व भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे इस टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन के मुकाबले में कैमूर की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
रोहतास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 42.3 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तरुण कुमार सिंह ने 116 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से शानदार 97 रन, समरजीत ने 35 रन और सिद्धार्थ सिंह ने 29 रन बनाया।
कैमूर टीम के गेंदबाज धनेश चौहान ने 4, विकास पटेल ने 3, अनुभव सिंह व गुपिल राय ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में कैमूर की टीम 35.1 ओवर में मात्र 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l शशांक उपाध्याय ने 38 रन, आदित्य ने 26 रन और निशांत ने 26 रन और अनुभव सिंह ने 15 रन बनाया।
रोहतास टीम के गेंदबाज परवेज आलम ने 3, सागर तिवारी, अंशु भारद्वाज और शुभम राय ने 2-2 विकेट और सिद्धार्थ सिंह ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहतास टीम के तरुण कुमार सिंह को दिया गया।
मैच के अम्पायर दीपक कुमार सिंह व नीरज कुमार, स्कोरर प्रियांशु कुमार व सहनवाज थे।
संयोजक विनीत राय ने बताया कि 8 मार्च शनिवार को भोजपुर बनाम रोहतास टीम के बीच मैच खेला जाएगा l
संक्षिप्त स्कोर
रोहतास : 42.3 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट समरजीत कुमार 35, धनंजय पांडेय 12,तरुण कुमार सिंह 97, सिद्धार्थ 29, अतिरिक्त 19, धनेश चौहान 4/36, विकास पटेल 3/37, अनुभव सिंह 1/15, गुपिल राय 1/15
कैमूर : 35.1 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट शशांक उपाध्याय 38,अनुभव सिंह 15, आदित्य सिंह 26,, निशांत सिंह 26, अतिरिक्त 27,सागर तिवारी 2/22, अंशु 2/31, सिद्धार्थ भारद्वाज 1/24, शुभम राय 2/32, मोहम्मद परवेज आलम 3/19