पूर्णिया, 10 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के अंतर्गत सोमवार यानी 10 मार्च को खेले गए मुकाबले में कटिहार ने किशनगंज को हराया। कटिहार की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि किशनगंज की लगातार तीसरी पराजय है।
स्थानीय विद्या विहार क्रिकेट टूर्नामेंट में चल रहे इस मुकाबले में किशनगंज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान तबरेज आलम के 44 रन की मदद से किशनगंज ने 42.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाये।
तबरेज आलम के अलावा किशनगंज की ओर से आलोक अमन ने 21,प्रशांत यादव ने 22, आकाश झा ने 14, मणिशंकर भट्ट ने नाबाद 27 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
कटिहार की ओर से मोहम्मद खालिद आलम ने 3,अमन खान और पीटर मरांडी ने 2-2 जबकि अजमत रजा वारसी ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में कटिहार ने 27 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कटिहार की ओर से अंकित सिंह ने 16, अश्विनी कुमार ने 11, सूरज कुमार ने 10, खालिद आलम ने 43,अभिषेक कुमार ने 21,मयंक पमानी ने नाबाद 19, हजरत अली ने नाबाद 12 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 28 रन बने।
किशनगंज की ओर से मणिशंकर भट्ट ने 1,इनाम जमील ने 3,निजामुद्दीन खुशरू ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के खालिद आलम (43 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 42.1 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट आलोक अमन 21,तबरेज आलम 44, प्रशांत यादव 22, आकाश झा 14,मणिशंकर भट्ट नाबाद 27, अतिरिक्त 14, अजमत राजा वारसी 1/10, अमन खान 2/18, पीटर मरांडी 2/41, खालिद आलम 3/48, अश्विनी कुमार 1/12
कटिहार : 27 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन, अंकित सिंह 16, अश्विनी कुमार 11,सूरज कुमार 10, खालिद आलम 43,अभिषेक कुमार 21, मयंक पमानी नाबाद 19, हजरत अली नाबाद 12,अतिरिक्त 28, मणिशंकर भट्ट 1/39, इनाम जमील 3/55, निजामुद्दी खुसरू 1/21