वैशाली, 7 मार्च। सचिन कुमार सिंह (74 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत गोपालगंज ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई।
वेस्टर्न जोन के इस मुकाबले में गोपालगंज ने पूर्वी चंपारण को 53 रन से हराया। सचिन के अलावा इस जीत ममें आर्यन राज (58 रन) और आमोद यादव (3 विकेट) का योगदान रहा।
पूर्वी चंपारण की ओर से शिवम कुमार सिंह ने 59 रन की पारी खेली जबकि सकीबुल गनी ने चार विकेट चटकाये।
स्थानीय जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टर्न जोन के अंतर्गत शुक्रवार यानी 7 मार्च को खेले गए मुकाबले में गोपालगंज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाये।
गोपालगंज की ओर से विकास चौधरी ने 34,आर्यन राज ने 58,उत्कर्ष सिंह ने 48, सचिन कुमार सिंह ने 74,आदित्य पांडेय ने 37, प्रशांत कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने।
पूर्वी चंपारण की ओर से सकीबुल गनी ने 4,मणिकांत ने 2, बादल कनौजिया और इमरान हाशमी ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्वी चंपारण की टीम 46 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट हो गई। पूर्वी चंपारण की ओर से सकीबुल गनी ने 19,वरुण कुमार ने 21,यूसुफ जहांगीर ने 49,शिवम सिंह ने 59, मणिकांत ने 35,अनुपम कुमार ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बनाये।
गोपालगंज की ओर से आमोद यादव, सचिन कुमार सिंह ने 3-3 जबकि मेंहदी अब्दुल्लाह ने 2 और प्रशांत कुमार ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के सचिन कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 49.4 ओवर में 291 रन पर ऑल आउट विकास चौधरी 34,आर्यन राज 58, उत्कर्ष सिंह 48, सचिन कुमार सिंह 74, आदित्य पांडेय 37,प्रशांत कुमार 10,अतिरिक्त 11,सकीबुल गनी 4/50,बादल कनौजिया 1/68,मणिकांत 2/49, इमरान हाशमी 1/27
ईस्ट चंपारण : 46 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट, सकीबु गनी 19,वरुण कुमार 21, यूसुफ 49,शिवम सिंह 59, मनिकांत 35,अनुपम कुमार 16, अतिरिक्त 25, आमोद यादव 3/63, मेंहदी अब्दुल्लाह 2/34, सचिन कुमार सिंह 3/35, प्रशांत कुमार 1/32