पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT 2020-21) के दूसरे सेमीफाइनल में चंपारण जोन के कप्तान सचिन कुमार सिंह (108 रन, 57 गेंद, 11 चौका, 7 छक्का) ने शानदार शतकीय पारी खेली। सचिन की शतकीय पारी की बदौलत चंपारण जोन ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 205 रन बनाये।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई सीमांचल जोन की टीम 17.3 ओवर में 102 रनों पर ऑल आउट हो गई और चंपारण जोन ने इस मैच को 103 रनों से जीत कर फाइनल का टिकट पा लिया। फाइनल में मगध जोन का मुकाबला चंपारण जोन से होगा।
Also Read : मगध जोन BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस चंपारण जोन के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। चंपारण जोन की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सूरज यादव और शकीबुल गणि बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दोनों को सैफ खान ने आउट किया। इस समय चंपारण जोन का स्कोर 5 रन था।
इसके बाद विकास चौधरी का साथ देने आये सचिन कुमार सिंह। सचिन कुमार सिंह आते ही धूम-धड़ाका करना शुरू कर दिया। ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखते हुए सचिन कुमार सिंह ने सीमांचल जोन के गेंदबाजों की खूब धुनाई। विकास और सचिन के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई।
Also Read : Bca Inter-Zonal T 20 Tournament में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को हराया
विकास चौधरी के रूप में चंपारण जोन को तीसरा झटका लगा। वे 18 गेंदों में 4 चौका व 1 छक्का के सहारे 27 रन बनाये। इसके बाद के बल्लेबाजों ने सचिन कुमार सिंह को साथ दिया और टीम स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन पहुंच गया।
सचिन कुमार सिंह ने 57 गेंदों में 11 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 108, रवि कुमार शर्मा ने 11, मो अशफाक ने 5,समीर अख्तर ने 9, अनुज राज ने 8,मुकेश कुमार ने 4, आमोद यादव ने नाबाद 16 रन बनाये।
सीमांचल जोन की ओर से सैफ खान ने 19 रन देकर दो, राज सिंह नवीन ने 64 रन देकर 1, सकैलन मुश्ताक ने 49 रन देकर दो,नवनीत किसलय ने 31 रन देकर 1, शिशिर साकेत ने 18 रन देकर 1 और विजय भारती ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में चंपारण की तरह सीमांचल जोन की शुरुआत हुई। चंपारण जोन के अनुज राज के कहर के आगे सीमांचल जोड़ी के साथ-साथ फर्स्ट डाउन पर आये अभिषेक बाबू बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दो रन पर सीमांचल के तीन विकेट गिर गए। ये दो रन भी अतिरिक्त के सहारे बने थे। ढहती पारी पर विराम लगाया अभिषेक कुमार और सरवन निगरोध ने। इसके बाद शिशिर साकेत भी अच्छी बैटिंग की पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। सीमांचल की टीम 17.3 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई।
Also Read :बोला बिहार के ‘सिद्धू’ कहे जाने वाले सिद्धांत विजय का बल्ला
सीमांचल की ओर से अभिषेक कुमार ने 28 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 18, सरवन निगिरोध ने 29 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 और शिशिर साकेत ने 26 गेंदों में 1 चौका व 4 छक्का की मदद से 38 रन बनाये।
चंपारण जोन की ओर से अनुज राज ने 7 रन देकर 3, सचिन कुमार सिंह ने 22 रन देकर दो, मुकेश कुमार ने 28 रन देकर दो और रोहित कुमार ने 1 रन देकर 3 विकेट चटकाये।




