पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना टीम की कमान को आकाश राज को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार ने की। टीम के बारे में बताते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि यह टीम सारण के खिलाफ 18 फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए घोषित की गई है। उन्होंने कहा कि पटना की टीम पाटलिपु्त्र जोन में है। पाटिलपुत्र जोन के मुकाबले पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जायेंगे। पटना का दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को वैशाली के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को अरवल के खिलाफ खेला जायेगा।
टीम इस प्रकार है-
1.आकाश राज (कप्तान)
2.शशीम राठौर
3.बाबुल कुमार
4.आशीष कुमार
5.श्लोक
6.हर्ष राज
7.बलजीत कुमार
- सूरज कश्यप
- राहुल राठौर
- मलय राज
- अभिजीत साकेत
- विवेक कुमार
- अमन आनंद
- उज्ज्वल कुमार
- पीयूष कुमार सिंह
16. विराट पांडे