बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार सीनियर मेंस क्रिकेट कैंप में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सूचना जारी की है। जो प्लेयर आईपीएल और NCA में भाग लेने के कारण बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के घरेलू टूर्नामेंट हेमन ट्राफी (2022) में जो प्लेयर्स भाग नहीं ले पाए हैं और अंडर 25 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम के सभी प्लेयर्स तीसरे फेज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी सूचना के अनुसार बाकी समय, नियम एवं शर्ते पूर्व में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार रहेगा।
खेलढाबा. कॉम ने अंडर-25 टूर्नामेंट में खेलने वाले प्लेयरों को लेकर पहले ही खबर लिखी थी कि इन खिलाड़ियों का क्या दोष है जो इन्हें कैंप के लिए नहीं बुलाया गया है। इन खिलाड़ी बीसीसीआई टूर्नामेंट के चलते हेमन ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाये थे।