पटना। बिहार क्रिकेट संघ की बैठक हो और उस बैठक में वर्तमान कार्यकारी सचिव का मौजूद नहीं रहना कुछ न कुछ इशारा करता है। जी हां बुधवार को बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ जिला संघ के साथ बैठक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के आवास पर आयोजित की गई थी पर इस बैठक संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद मौजूद नहीं थे। ऐसा नहीं है कि कुमार अरविंद पटना में मौजूद नहीं थे। कुमार अरविंद पटना में थे और मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सेलेक्शन ट्रायल का मुआयना भी किया। वहां अच्छी देर रहे पर बैठक में नहीं गए।
क्रिकेट जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने गई बिहार टीम के गठन को लेकर जो कुछ हुआ उसके बाद बिहार क्रिकेट में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं जिसकी झलक आज कुछ देखने को मिल गई।
बीसीए के प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इस बैठक में जिला प्रतिनिधि संजय कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, बिहार क्रिकेट लीग के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, बीसीए के प्रवक्ता व अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र समेत कई जिला संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस बैठक में बिहार क्रिकेट की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की गई। जिला संघों के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपने सुझाव प्रेषित किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में किसी कारणवश मन मुटाव या विवाद है उसका शीघ्र हल निकाला जायेगा। बीसीए से मान्यता प्राप्त जिला संघ में पूर्व की तरह गतिविधियां चलती रहेंगी। जिलों के अंदर जो खिलाड़ी किसी के दबाव या गलत सूचना के कारण भटक गए हैं उनको अपने-अपने मूल जिलों के पदाधिकारियों से संपर्क कर मुख्य धारा में आने का मौका दिया जायेगा। वैसे खिलाड़ी अविलंब अपने जिला से संपर्क कर बीसीए से प्राप्त सुअवसर व निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
राज्यस्तरीय अथवा जिला स्तरीय सभी खिलाड़ियों के लिए जिला संघों की अनुशंसा आवश्यक होगी। छह से दस खिलाड़ियों की अनुशंसा जिला संघ कर पायेंगे। बैठक में बीसीए का निबंधन, खाता का संचालन समेत कई प्रशासनिक विषय पर चर्चा कर निर्णय लिये गए।
बैठक में घरेलू टूर्नामेंट को जल्द चालू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक 15 दिन पर बैठक करने का निर्णय हुआ। इस बैठक में शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेट प्रशासक गंगा कुमार यादव और नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद को विशेष रूप से आमंत्रित कर भाग लेने की बात हुई।