आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में बीसीए ब्लू ने आरा क्रिकेट एकेडमी बी को सात विकेट से हराया। विनित कुमार राय, भोजपुर जिला क्रिकेट संध के कोषाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टॉस जीता आरा क्रिकेट एकेडमी बी के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरा क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 137 रन बनाये। रितिक ने 39 गेंद पर 36 रन,आदित्य कुमार भारती 13 रन, सूरज ने 15 रन बनाये। जनार्धन ने तीन, मनीष चौबे, गोविन्द शंकर, रौशन प्रकाश ने दो-दो विकेट चटकाए।
137 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी बीसीए ब्लू ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आदर्श कुमार ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया। रितिक ने 40 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। मैच के अंपायर थे प्रवीण कुमार और अविनाश कुमार। स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। इस आशय की जनकारी भोजपुर जिला के संयुक्त सचिव मनोज पाण्डेय ने दी।