आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में बीसीए ब्लू ने स्टार फ्रेंड्स को पांच विकेट से जीत दिला दी। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ एसके रूंगटा ने किया।
टॉस जीता स्टार फ्रेंड्स के कप्तान अंकित ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30 ओवर के इस मैच में स्टार फ्रेंड्स ने 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 44, कप्तान अंकित ने 28 और रोहित कुमार सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। गोविंद शंकर ने 3, मनीष ने 2और रित्विज ने 2 विकेट प्राप्त किये।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए ब्लू के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत अपने टीम को दी। रित्विज ने 37 रनों का योगदान किया वहीं हिमांशु ने 29 रनों की पारी खेली लेकिन उसके बाद टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और एक समय उनके पांच विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए लेकिन अभिषेक नंदन और आदर्श में अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। आदर्श ने नाबाद 31 रन और अभिषेक नंदन ने नाबाद 25 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।
मैच के अंपायर ज्ञान गुप्ता और कुणाल कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। कल का मैच हाईटेक क्रिकेट क्लब और तेघड़ा क्रिकेट क्लब के बीच सुबह नौ बजे सेे महाराजा कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा।