बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हाल के दिनों में विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम खिलाड़ियों ने गौरांवित किया है। इसमें बेसबॉल के खिलाड़ी भी शामिल हैं। परंतु इनके सामने सबसे बड़ी समस्या ग्राउंड के अभाव में प्रैक्टिस को लेकर है। इसी को लेकर शुक्रवार को बिहार बेसबॉल संघ की महासचिव मधु शर्मा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आईपीएस पंकज राज से मुलाकात की। खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारी से ग्राउंड उपलब्ध कराने की मांग रखी। निदेशक सह सचिव ने महासचिव की मांग पर आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेसबॉल खिलाड़ियों के प्रैक्टिस हेतु पाटलिपुत्रा ग्राउंड में व्यवस्था कराई जाएगी। बता दें कि बेसबॉल ओलंपिक खेलों में शामिल है। जल्द ही इस गेम का नेशनल प्रतियोगिता भी होने वाली है जिसमें बिहार की टीम भी प्रतिभाग करेगी।




