पटना, 10 जनवरी। पांचवीं अनूप अजीत अंडर-13 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डोनी पोलो को 124 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला वाईसीसी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेला गया।
खिलाड़ियों को डॉ अनुज कुमार सिन्हा, अनित कुमार सिन्हा, समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत कोच संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर कोच अजीत सिंह, राहुल जी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उनके अलावा स्वाजित धस्कट ने 24 रन और अरुणाभ राय ने 20 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोनी पोलो की टीम बसावन पार्क के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 13.3 ओवरों में मात्र 79 रन पर सिमट गई। डोनी पोलो की ओर से सचिन ने 18 रन और आयन सिंह ने 15 रन बनाए।
बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में नंदन शरण और रोहन सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। नंदन शरण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि रोहन सिंह ने भी प्रभावी गेंदबाजी की। इंद्रजीत कुमार को 2 विकेट मिले।
रोहन सिंह को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : रोहन सिंह
बेस्ट बैटर : रोहन सिंह
बेस्ट बॉलर : इंद्रजीत कुमार
बेस्ट क्षेत्ररक्षक विशाल कुमार
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : रोहन सिंह