पटना, 29 जून। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बसावन पार्क ने सुदर्शन इलेवन को 70 रन से पराजित किया। यह मुकाबला कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।
मैच का रोमांच
टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम की ओर से आदित्य राज ने 75 रनों की शानदार पारी खेली जबकि सौभाग्य मिश्रा ने 30 रन का योगदान दिया। सुदर्शन इलेवन की ओर से विराट ने 3 विकेट झटके।
जवाब में सुदर्शन इलेवन की टीम 17.1 ओवर में मात्र 78 रन पर सिमट गई। विनय कुमार ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। बसावन के अभिज्ञान और आदित्य राज ने 3-3 विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
पुरस्कार और सम्मान
फाइनल मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा टूर्नामेंट के अन्य पुरस्कार इस प्रकार रहे:
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: आदित्य राज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर: युवराज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर: पुष्कर (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट कीपर: अनुराग राणा (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर: विनय (सुदर्शन इलेवन)
पुरस्कार वितरण समारोह
विजेताओं को पटना की उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक संतोष तिवारी ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन, सौभाग्य मिश्रा 30, आदित्य राज 75, प्रिंस कुमार 10, अतिरिक्त 11, विनय कुमार 2/25,आदर्श राज 2/32, विराट 3/14
सुदर्शन इलेवन : 17.1 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 17, दीपक 12, विनय कुमार 17, अतिरिक्त 12, पुष्कर 2/14, अमृत कमल 1/13, अभिज्ञान 3/14, आदित्य राज 3/8