पटना। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसएसआर क्रिकेट एकेडमी को 122 रनों के भारी अंतर से पराजित कर राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अम्युदय सिंह (61 रन) और मैन ऑफ द मैच आयुष पटेल (69 रन) ने अर्धशतक जमाये। कल पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की भिड़ंत ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी से होगी।
राजधानी के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी) ग्राउंड पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन बनाये। अभ्युदय सिंह ने 38 गेंद में 12 चौके व 1 छक्के की मदद से 61 जबकि आयुष पटेल ने 40 गेंद में 14 चौकों की मदद से 69 रन बनाये।
जवाब में एसएसआर क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन ही बना सका। अद्वत्य ने 43 और अभिषेक ने नाबाद 32 रन बनाये। विजेता टीम के आयुष पटेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन, अभ्युदय सिंह 61 रन, आयुष पटेल 69 रन, प्रखर 25 रन, अभिषेक 2/24, अमत्र्य 1/43, अतिरिक्त : 33 रन
एसएसआर क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन, अद्वत्य 43 रन, अभिषेक नाबाद 32 रन, सौरभ 10 रन, साहिल कुमार 2/11, अमृत 1/10, सुमंत 1/15