बांका जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित बनवारी लाल अग्रवाल स्मृति रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पटना के आशुतोष कुमार जीता जबकि दरभंगा के जयेश मिश्रा उपविजेता रहे।
नौ चक्रों में खेली गई इस स्विस रैपिड रेटिंग शतरंज के अंतिम चक्र में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए पटना के आशुतोष ने बेगूसराय के अनिकेत रंजन को सफेद मोहरों से पराजित कर 8.5 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
वही दो नंबर बोर्ड पर दरभंगा के जयेश मिश्र ने खगड़िया के शुभम को पराजित कर उपविजेता का गौरव हासिल किया। प्रथम बोर्ड पर आशुतोष से पराजित होने के बाद भी अनिकेत रंजन तीसरे स्थान पर रहे।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बांका के पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्रनाथ वर्मा , विशिष्ट अतिथि दीनानाथ अग्रवाल एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक अनुपम गर्ग ने विजेताओं को कुल 51,000/- रुपये की नगद इनामी राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बांका जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा , सचिव अंकित कुमार मिश्रा , भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा , प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक फिडे आर्बिटर पिंकी बनर्जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाडियों की सूची इस प्रकार है:
- आशुतोष कुमार, पटना, 8.5 अंक
2. जयेश मिश्रा, दरभंगा,8 अंक
3. अनिकेत रंजन,बेगूसराय,7.5 अंक
4. किशन कुमार, बेगूसराय,7 अंक
5. समीर बर्द्धन, मधेपुरा, 7 अंक
6. विजय कुमार, पटना, 7 अंक
7. शाहिद हुसैन, बेतिया, 7 अंक
8. विजय कुमार सिंह, आरा, 7 अंक
9. शुभम कुमार, खगड़िया,7 अंक
10. शिवप्रिय भारद्वाज, लखीसराय, 7 अंक
रेटिंग कैटेगरी 1599-1400
- ईशान दत्ता, बंगाल
2. रविशंकर प्रसाद,बिहार
3. अर्कोज्योति बनर्जी,बंगाल
श्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी
- सीमांत अभिषेक, बिहार
2. सक्षम प्रियतोष,बिहार
3. संजीव कुमार, बिहार
श्रेष्ठ वेटरन प्लेयर : पी के सिंह, पटना
श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
- कृषा सिंघानिया, बिहार
2. मोहलरेणु रॉय, बंगाल
3. खुशी कुमारी, बिहार