बेगूसराय, 15 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप जी में सोमवार यानी 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बांका ने मुंगेर को दो विकेट से पराजित किया। इस मैच में बांका के हिमांशु सिंह ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अपना जलवा बिखेरा। हिमांशु सिंह ने 3 विकेट चटकाये और नाबाद 65 रन की पारी खेली।
मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। मुंगेर की ओर से सैय्यद गुलरेज़ ने 75 और शुभम कुमार ने 52 रन बनाए।
बांका की ओर से हिमांशु सिंह ने 3 विकेट, आदित्य ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांका की टीम 48.5 ओवर में 8 विकेट खो कर 213 रन बना कर बांका ने इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया। बांका की ओर से कप्तान हिमांशु सिंह ने नाबाद 65 रन बनाए और राशिद रज़ा ने 34 रन की पारी खेली।
मुंगेर की ओर से प्रशांत ने 4 विकेट प्राप्त किये।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बांका के कप्तान हिमांशु सिंह को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह ने प्रदान किया।
अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानु, सोभित पासवान, निराला कुमार सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि मंगलवार का मुकाबला बांका और भागलपुर के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
मुंगेर : 48 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट रिषभ दीपक 13,सैयद गुलरेज 75, शुभम कुमार 52, प्रशांत कुमार 12, अभिषेक कुमार नाबाद 28, गोविंद देव चौधरी 10, अतिरिक्त 15, मोहम्मद विलाल 1/21, कुणाल शानू 2/40, हिमांशु सिंह 3/29, राशिद रजा 1/33, आदित्य कुमार 2/61, हर्ष कुमार 1/22
बांका : 49.3 ओवर में 8 विकेट पर 213 रन, हर्ष कुमार 19, पुनीत यादव 13,शेख जानीशर अख्तर 17,हिमांशु सिंह नाबाद 65,राज कपूर 23, अमित सिंह 13, राशिद रजा 34, अमित कुमार 1/25, प्रशांत कुमार 4/34, गोविंद देव चौधरी 1/53, दिव्यांशु आनंद 1/3