मोतिहारी, 26 दिसंबर। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली मोइनुल हक कप बिहार राज्य सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में बांका, पश्चिम चंपारण और मुंगेर ने जीत हासिल की।
ग्रुप बी के अंतर्गत चकिया के गांधी मैदान पर खेले गए मुकाबले में बांका ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को 2-0, पश्चिम चंपारण ने जमुई को 7-0 से हराया। ग्रुप ए के अंतर्गत स्पोट्र्स क्लब, मोतिहारी में खेले गए मुकाबले में मुंगेर ने ईसीआर, हाजीपुर को 2-1 से हराया।
बांका बनाम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
इस मैच में बांका की ओर से विसेंट मुर्मु ने 35वें और विजय हेम्ब्रम ने 90 मिनट में गोल दागा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विकास बेसरा और बांका के सन्नी ओझा को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी मुकेश कुमार, नवीन उत्पल, विशाल कुमार और शिवब्रत गौतम थे।





पश्चिमी चंपारण बनाम जमुई
इस मैच में पश्चिम चंपारण की ओर से आयुष कुमार ने 15वें,कमलेश कुमार ने 38वें, सूरज कुमार ने 57वें, युवराज कुमार ने 70वें और 74वें, अजय कुमार ने 78वें और ओम नारायण ने 90वें मिनट में गोल दागा। पश्चिम चंपारण के सूरज कुमा और जमुई के आशीष रोहन बेसरा और बादल कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।
ईसीआर, हाजीपुर बनाम मुंगेर
इस मैच में मुंगेर की ओर से रोहन कुमार ने 5वें और मनोज किश्कू ने 41वें मिनट में गोल दागा। हाजीपुर के उमेश कुमार ने 81वें मिनट में गोल किया। मुंगेर के रोहन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच और हाजीपुर रेलवे के मंटू शर्मा को बेस्ट 22 प्लेयर का अवार्ड दिया गया। अर्जुन जायसवाल ने इन सबों को पुरस्कृत किया। मैच के रेफरी अरुण हांसदा, मोहन कुमार, अजीत कुमार और सुमन कुमार शर्मा थे।


