भागलपुर, 10 मार्च। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के मुकाबले में बांका ने दस विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बांका ने लखीसराय को हराया। बांका की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि लखीसराय की तीन मैचों में यह पहली हार है।
टॉस बांका ने जीता और लखीसराय को बैटिंग का न्योता दिया। बांका के गेंदबाजों के शानदार खेल के आगे लखीसराय के बैटर नहीं चल पाये और पूरी टीम 27 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई।
लखीसराय की ओर से रवि कुमार ने 12, रवि सिंह ने 25,श्रीनिवास कुमार ने नाबाद 27 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने।
बांका की ओर से राघवेंद्र प्रताप सिंह और विकास सिंह ने 1-1, मोहम्मद राशिद राजा और हिमांशु सिंह ने 3-3, नवनीत शाश्वत ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बांका ने पुनीत यादव और विनीत चौधरी के नाबाद पारियों की बदौलत 10.1 ओवर में बिना विकेट खोए 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पुनीत यादव ने नाबाद 43 और विनीत चौधरी ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। मोहम्मद राशिद राजा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 27 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 12,रवि सिंह 25,श्रीनिवास कुमार नाबाद 27, अतिरिक्त 18, राघवेंद्र प्रताप सिंह 1/26, विकास सिंह 1/23, राशिद राजा 3/21, नवनीत शाश्वत 2/14, हिमांशु सिंह 3/15
बांका : 10.1 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट पुनीत यादव नाबाद 43, विनीत चौधरी नाबाद 51, अतिरिक्त 11