बेगूसराय, 23 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन जी के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में बांका ने लखीसराय को 19 रन से हराया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर खेले गए मुकाबले में बांका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में बांका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। बांका की ओर से हिमांशु सिंह ने 40 रन की पारी खेली। आलेख राज ने 38 रन और साहिल चौधरी ने नाबाद 32 रन बनाए। लखीसराय की ओर से धीरज ने 4,अभिषेक कुमार ने 3 और प्रणय प्रसाद ने 2 विकेट प्राप्त किये।
BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन एफ : सुपौल से हारा किशनगंज
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की टीम 44.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 173 रन ही बना सकी और इस तरह से बांका ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया। लखीसराय की ओर से रवि सिंह ने 62 रन और रंजन मांझी ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। बांका की ओर से नवनीत ने 3 विकेट और पुनीत यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बांका ने यह मैच 19 रनों से जीता।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बांका के नवनीत को आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने प्रदान किया। मैच के अंपायर सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानू, निराला कुमार, शोबित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि बुधवार यानी 24 अप्रैल का मुकाबला और बांका और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।
BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन बी : पश्चिमी चंपारण ने पूर्वी चंपारण को हराया
संक्षिप्त स्कोर
बांका : 46 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट आलेख राज 38, पुनीत यादव 23, हिमांशु सिंह 40, मोहम्मद राशिद राजा 21, साहिल चौधरी नाबाद 32, अतिरिक्त 26,अभिषेक कुमार 3/39, गौरव 1/29, प्रणय प्रसाद 2/28, धीरज राज 4/40

लखीसराय : 44.5 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट, रवि विनोद सिंह 62, बाबुल आर्या 23, साहिल कुमार 13,रंजन कुमार मांझी नाबाद 39, अतिरिक्त 18,पुनीत यादव 2/25, नवनीत सरसवत 3/20, हिमांशु सिंह 1/31, मो राशिद राजा 1/42, आकाश कुमार सिंह 1/24