बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान पर अखिलेश्वर कुमार,डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में अमित राधे के शानदार 109 रनों की मदद से बलिया ने बेगूसराय क्रिकेट क्लब को 54 रनों से हराया।
बलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए। बलिया की ओर से अमित राधे ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रनों की पारी खेली। गुलशन ने 61 रन बनाए।

बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक झा ने 4 अनुज सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 178 पूरी टीम सिमट गई। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सत्येंद्र 49 रन, रोहित ने 41 रन,अनुज ने 27 रन और नीतीश ने 21 रन बनाए।
बलिया की ओर से सुमित कुमार ने 2 विकेट जबकि अमन ने 3 विकेट प्राप्त किया।
अंपायर की भूमिका में महेश दत्त और विवेक थे। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल छौराही क्रिकेट क्लब और मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।