बेगूसराय। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) का पहला लीग मैच बेगूसराय चैलेंजर और बलिया ब्लास्टर के बीच खेला गया बेगूसराय चैलेंजर के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए।
बेगूसराय चैलेंजर की ओर से रोहन ने 56 रन बनाए और निशित ने 41 रन बनाए और वही बलिया ब्लास्टर की ओर से संतानु ने 2 विकेट, मो अजहर ने 2 विकेट प्राप्त किए।
Kaimur District Junior Division Cricket League में जूनियर विनर सीसी विजयी
जवाब में बलिया ब्लास्टर की टीम 19 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बलिया ब्लास्टर की ओर से आदित्य सोनी ने नाबाद 75 रन बनाए और विक्की ने 24 रनों का योगदान किया। और वही बेगूसराय चैलेंजर की ओर से रोहन 2 विकेट और प्रेम रंजन पाठक ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस तरह बलिया ब्लास्टर ने बेगूसराय चैलेंजर को 4 विकेट से पराजित किया।
FIFA World Cup 2022 : एमबापे ने केन की चूक और फ्रांस की जीत का खुलकर मनाया जश्न
बलिया ब्लास्टर के आदित्य सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, सचिव कृष्ण कन्हैया कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।