गया। सूर्य प्रताप सिंह (118 रन, 77 गेंद,15 चौका, 4 छक्का और चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब ने विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उसने दांगी क्रिकेट एकेडमी को हराया।
गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर पर खेली जा रही इस लीग में दांगी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दांगी क्रिकेट एकेडमी ने 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये।
Also Read : एक और स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र आया सामने, वह भी गोपालगंज का ही
दांगी क्रिकेट एकेडमी की ओर से सौरभ कुमार राय ने 38,जीशान हाशमी ने 46,आदित्य कुमार ने 15,राज कुमार ने 17, अमितेश ने 18,रितिक राज ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 23 रन बने।
बाल मुकुंद क्रिकेट क्लब की ओर से सूर्य प्रताप सिंह ने 19 रन देकर चार, अर्जुन सेठ ने 31 रन देकर 3, आनंद मोहन ने 24 रन देकर दो, अक्षर पिलवन ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Also Read :बिहार के इस स्टार क्रिकेटर का दो जन्म प्रमाण पत्र वायरल,बीसीए ने कहा-शिकायत मिली तो होगी जांच
जवाब में बालमुकुंद क्रिकेट क्लब ने 21.2 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्य प्रताप सिंह ने नाबाद 118,मोहित रजा ने 38 और कप्तान आनंद मोहन ने नाबाद 16 रन बनाये। दांगी क्रिकेट एकेडमी की ओर राजेश कुमार दांगी ने 61 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/12/Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg)