Wednesday, January 28, 2026
Home बिहारक्रिकेट बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल U-13 Cricket टूर्नामेंट 8 दिसंबर से

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल U-13 Cricket टूर्नामेंट 8 दिसंबर से

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 21 नवंबर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर आगामी 8 दिसंबर से पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू के पति स्व. बैद्यनाथ प्रसाद की स्मृति में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से कराया जायेगा। यह जानकारी स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर के प्रतिनिधि) ने दी।

उन्होंने बताया कि मैच सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से कराजा जायेगा। फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी आयोजन सचिव होंगे जबकि क्रिकेटर सुमित शर्मा को संयोजक के रूप में काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन 1 मैच खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे।

साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। इस टूर्नामेंट में पुरस्कारों की बारिश होगी। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights